सखी, इन नैनन तें घन हारे

सखी, इन नैनन तें घन हारे ।
बिन ही रितु बरसत निसि बासर, सदा मलिन दोउ तारे ॥
ऊरध स्वाँस समीर तेज अति, सुख अनेक द्रुम डारे ।
दिसिन्ह सदन करि बसे बचन-खग, दुख पावस के मारे ॥
सुमिरि-सुमिरि गरजत जल छाँड़त, अंसु सलिल के धारे ॥
बूड़त ब्रजहिं 'सूर' को राखै, बिनु गिरिवरधर प्यारे ॥


- सूरदास

Comments

Popular posts from this blog

जोग ठगौरी ब्रज न बिकैहै

जसुमति दौरि लिये हरि कनियां

संदेसो दैवकी सों कहियौ